Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
30 लाख की चोरी की गुत्थी सुलझी, पार्षद के देवर समेत 3 अरेस्ट - Sabguru News
Home Delhi 30 लाख की चोरी की गुत्थी सुलझी, पार्षद के देवर समेत 3 अरेस्ट

30 लाख की चोरी की गुत्थी सुलझी, पार्षद के देवर समेत 3 अरेस्ट

0
30 लाख की चोरी की गुत्थी सुलझी, पार्षद के देवर समेत 3 अरेस्ट
3 arrested for theft, jewellery, cash worth 30 lakhs in delhi
3 arrested for theft, jewellery, cash worth 30 lakhs in delhi
3 arrested for theft, jewellery, cash worth 30 lakhs in delhi

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने 30 लाख की चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए निगम पार्षद के देवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब पांच लाख की ज्वैलरी व कुछ नकदी बरामद की है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों की पहचान सुल्तानपुरी निवासी मनीष (23), एफ—5 सुल्तानपुरी निवासी वासिम (30) व नंद किशोर (40) के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुभाष चंद गोयल परिवार के साथ सुल्तानपुरी में रहते है। सुभाष का अपना निजी कारोबार है। सुभाष ने एक जनवरी की देर शाम को पुलिस को कॉल करके सूचना दी थी की इनके घर का ताला तोड़कर चोरी हुई है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घर से करीब 90 हजार कैश व ज्वैलरी चोरी हुई है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की चोरी की वारदात में शामिल आरोपी सुल्तानपुरी में किसी से मिलने आने वाले हैं। पुलिस ने सूचना को पुख्ता कर मनीष व वासिम को दबोच लिया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी का पूरा माल उन्होंने नांगलोई की महिला पार्षद के देवर को दिया था। पुलिस ने निगम पार्षद के देवर नंदकिशोर को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह काबूल कर लिया।

उसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच लाख की ज्वैलरी व कुछ नकदी बरामद की। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पांच मामले सुलझाने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।