शिमला। सोलन जिले के पर्यटन स्थल कसौली में एक निजी बस के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए।
बस सोमवार सुबह नालागढ़ से सोलन आ रही थी। बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और नौ बजे के आसपास कसौली के नजदीक पट्टा नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई।
सोलन के पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा ने बताया कि मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे में बस के चालक की भी मौत हो गई। बस दुर्घटना में घायल हुए 50 यात्रियों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
बस के खाई में लुढ़कने से घटनास्थल पर चीखों-पुकार मच गई। दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुल्लू व चंबा जिलों में निजी वाहनों के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में लुढ़कने से 13 लोग मारे गए थे। इस साल राज्य में हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक हजार के लगभग यात्रियों की मौत हुई है।