बहरमपुर (मुर्शिदाबाद)। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में शनिवार को भयावह आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई।
प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। इस दौरान 50-60 रोगी भी घायल हो गए। दो दमकलों ने बडी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। रोगियों को अस्पताल के बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12.15 बजे मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की एसी मशीन से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं औ़र तेजी से अन्य वार्डों की ओर फैलने लगी।
आग की खबर मिलते ही रोगियों के परिजन इधर-उध़र भागने लगे। दमकल के आने से पहले ही आग ने पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पूूरी स्थिति नियंत्रण के बाहर चली गई।
अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी असीत कुमार मंडल ने बताया कि सभी रोगियों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है।