सबगुरु न्यूज बांसवाड़ा/उदयपुर। उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा में फूड पाइजनिंग से 3 लोगों के मरने की सूचना है। तीन बच्चों सहित पांच लोग भर्ती हैं। सभी एक ही परिवार के हैं।
सोमवार रात को इन लोगों ने पकोड़ी बनाकर खाई थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ गई। मरने वालों में से एक की मौत गांव में ही हो गई, दो ने बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।
मामला बांसवाड़ा के सदर थानाक्षेत्र के मलवासा गांव का है। राखी पर सोमवार को इन लोगों ने रात को पकोड़ी खाई थी। परिवार के 8 लोगों की तबीयत खराब हो गई। इनमें से ससुर, बहू और बेटी की मौत हो गई है।
तीन बच्चों सहित एक महिला व एक पुरुष का अभी उपचार चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर प्रदेश कांग्रेस सचिव अर्जुन बामनिया भी अस्पताल पहुंचे।