Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर : 80 हजार के नए नोट के साथ तीन विदेशी युवक अरेस्ट – Sabguru News
Home India उदयपुर : 80 हजार के नए नोट के साथ तीन विदेशी युवक अरेस्ट

उदयपुर : 80 हजार के नए नोट के साथ तीन विदेशी युवक अरेस्ट

0
उदयपुर : 80 हजार के नए नोट के साथ तीन विदेशी युवक अरेस्ट
3 foreign youth arrested with Rs 80,000 new notes in Udaipur
3 foreign youth arrested with Rs 80,000 new notes in Udaipur
3 foreign youth arrested with Rs 80,000 new notes in Udaipur

उदयपुर। उदयपुर शहर के समीप परसाद थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात तीन विदेशी पर्यटकों से नए नोट बरामद करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है। पर्यटकों ने हैदराबाद में से ये नोट चोरी किए थे।

जानकारी के अनुसार परसाद पुलिस मंगलवार शाम को क्षेत्र में नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक कार को रुकवाया गया। कार में तीन विदेशी युवक सवार थे। तीनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए।

जिस पर पुलिस ने शंका के आधार पर तीनों युवकों की तलाशी ली तो युवकों के पास से 80 हजार रुपए के नए नोट बरामद हुए।

तीनों से पूछताछ में प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि तीनों ने ये नोट हैदराबाद में किसी व्यापारी के वहां से चोरी किए थे। देर रात तक तीनों युवकों से उच्चाधिकारी पूछताछ करते रहे।