जम्मू/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई एक मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), थल सेना और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
बुधवार देर रात मारे गए आतंकियों की पहचान इशाक अहमद, आशिक हुसैन और मोहम्मद हाफिज मीर के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों को इनके पास से तीन एके – 47 राइफलें, 6 मैगजीन और हथगोले भी मिले हैं।
सीआरपीएफ प्रवक्ता ने गुरूवार को यहां आॅपरेशन पूरा होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलवामा जिला के डडसरा गांव के मीर मोहल्ला में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद सेना की 42-राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों, सीआरपीएफ के त्वरित कार्रवाई बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने बुधवार शाम इलाके में खोजी अभियान शुरू किया।
सभी आतंकवादी मीर मोहल्ला इलाके में स्थित एक दो-मंजिला इमारत में छिपे थे। सैनिकों का घेरा बढता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी गई। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान कमांडेंट किशोर कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के त्वरित कार्रवाई दल ने आधी रात के करीब एक साहसिक आपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
प्रवक्ता के मुताबिक तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन की पोशाक पहनी हुई थी। इनकी पहचान इशाक अहमद, आशिक हुसैन और मोहम्मद हाफिज मीर के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों को इनके पास से 3 एके – 47 राइफलें, 6 मैगजीन और ग्रेनेड भी मिले हैं।