Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रायसेन में खड़े ट्रक से कार टकराई, 3 की मौत – Sabguru News
Home India City News रायसेन में खड़े ट्रक से कार टकराई, 3 की मौत

रायसेन में खड़े ट्रक से कार टकराई, 3 की मौत

0
रायसेन में खड़े ट्रक से कार टकराई, 3 की मौत
3 killed as car collision with parked truck in Raisen
3 killed as car collision with parked truck in Raisen
3 killed as car collision with parked truck in Raisen

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की सुबह खड़े ट्रक से एक कार जा टकराई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

देहगांव थाने के प्रभारी रमेश रघुवंशी ने बताया कि लखनादौन का एक परिवार कार से भोपाल की ओर जा रहा था, तभी सिरसौदा के पास एक ढाबे के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में पुष्पेंद्र सोनी, अमन सोनी और राधा बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा सोनी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।