![मध्यप्रदेश : शिव मंदिर में हादसा, श्रद्धालुओं पर मलबा गिरने से 3 की मौत मध्यप्रदेश : शिव मंदिर में हादसा, श्रद्धालुओं पर मलबा गिरने से 3 की मौत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/chindwara.jpg)
![3 killed as part of rock falls on them at shiva temple at chindwara in madhya pradesh](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/chindwara.jpg)
छिंदवाडा। जिला मुख्यालय से 80 दूर स्थित हरई कस्बे के निकट स्थित शिव मंदिर में सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा करने जमा हुए श्रद्धालुओं पर चट्टान का पत्थर गिरने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की दबकर मौत हो गई।
मलबे में मंदिर के पुजारी सरजीत पिता नन्हेलाल (50) सहित 4 श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका है। देर शाम तक तीन जेसीबी मशीनों से पहाड़ी का मलबा हटाने का काम जारी था।
छिंदवाडा के कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मंदिर में हुए हादसे में मृतकों की पहचान हरई निवासी डाली पांडे (23), निकित पांडे (35) और सरदीप के रूप में हुई है। मृतकों में दो महिलाएं रिश्ते में ननद-भाभी हैं।
सोमवार को सुबह लगभग 11.45 बजे आंजनपुर की पहाड़ी में छह फीट गहरी गुफा में विराजमान भगवान शिव की कुछ श्रद्धालु पूजन कर रहे थे। तभी गुफा के बाहर पहाड़ी का हिस्सा धंसक गया। इस दौरान वहां लोगों में भगदड़ मच गई।
उन्होंने बताया कि शिव मंदिर गुफा में स्थित है और एक चटटान के नीचे से होकर श्रद्धालु मंदिर की तरफ जा रहे थे तभी उन पर चट्टान का पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ।
हादसा होते ही आसपास के गांवों के लोगों ने बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। लेकिन पहाड़ी का मलबा नहीं हटा पाए। जिला मुख्यालय से पहुंचे रेस्क्यू दल ने तीन जेसीबी, ग्रामीणों ओर पुलिसकर्मियों की मदद से मलबा हटाना शुरू किया।
करीब 2 घंटे बाद मलबे में से दोनों महिलाओं के शव निकाले जा सके। कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।