रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के राखी थानांतर्गत नया रायपुर उपरवारा में विवाह समारोह से लौट रहे तेज रफ्तार आईटेन कार रोड किनारे खड़े हाईवा के साथ भिड़ गया। जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तड़के ग्राम रातपारा में विवाह समारोह से लौट रहे तेज रफ्तार आईटेन कार उपरवारा स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के सामने अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया।
बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार तीन लोगों को घटनास्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गई। इधर हादसे की खबर मिलते ही राखी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से कार से शवों को बाहर निकलवाया। वहीं पतासाजी कर घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
बताया गया है कि मरने वालों में पूर्व सरपंच रामनारायण साहू और उनके भतीजा लक्ष्मीनारायण साहू व श्यामलाल साहू शामिल हैं। हादसे की वजह से कार की तेज रफ्तार होना बताया गया है। तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और भीषण हादसा हो गया।
घटना की जानकारी होते ही मृतकों के गांव में शोक का माहौल हैं, वहीं एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। बहरहाल पुलिस ने मर्गकायम कर शवों को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।