Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चंबा में हादसा : कार खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत – Sabguru News
Home Breaking चंबा में हादसा : कार खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत

चंबा में हादसा : कार खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत

0
चंबा में हादसा : कार खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत
3 killed, one injured as car falls into gorge in Chamba
3 killed, one injured as car falls into gorge in Chamba
3 killed, one injured as car falls into gorge in Chamba

शिमला। हिमाचल के चंबा जिले के तीसा थाने के तहत मधुवाड में एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार चौथा व्यक्ति घायल है।

चंबा पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हादसा बीती रात चंबा-तीसा सड़क मार्ग पर हुआ। दुर्घटनाग्रस्त कार में चार लोग सवार थे और वे तीसा से कांडी की तरफ जा रहे थे।

हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। जैसे ही आसपास के लोगों को हादसे की भनक लगी तो वह बचाव कार्य में जुट गए।

हादसे के शिकार हुए लोग तीसा क्षेत्र के कांडी गांव के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।