श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए यहां से करीब 99 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा जिले के लोलाब में मुठभेड़ में गुरुवार को तीन आतंकवादियों को मार गिराया तथा भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि पुत्शाई इलाके में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मी वहां गए थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि तीन आतंकवादियों का मारा जाना कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादी धड़ों के लिए एक ‘बड़ा झटका’ है। रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल एनएन जोशी ने कहा कि आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में तीन एके 47 राइफल, तीन यूबीजीएल, 387 एके 47 कारतूस, 10 एके 47 मैग्जीन शामिल हैं।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके शव स्थानीय औकफ को सौंप दिए गए। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के जुदुर इलाके में एक अन्य अभियान में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथगोले बरामद किए।