काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत वर्दक में तालिबान के लड़ाकों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 30 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हिंसक मुठभेड़ अभी भी जारी है।
प्रांतीय समिति के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि इस मुठभेड़ के बाद तालिबान आतंकवादियों ने प्रांत की राजधानी मैदान शार को जालरिस जिले के मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित 12 सुरक्षा चौकियों को अपने कब्जे में ले लिया।
प्रांतीय समिति के सदस्यों ने कहा कि हथियारबंद हमलावरों ने सरकारी इमारतों और जिले के गवर्नर की इमारत के अलावा लगभग पूरे जिले पर अपना कब्जा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि हथियारबंद हमलावरों द्वारा अभी तक 30 पुलिसकर्मियों की हत्या की जा चुकी है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हिंसक मुठभेड़ अभी भी जारी है।
समिति के सदस्यों के मुताबिक वर्दक प्रांत के चाक जिले में स्थित 50 फीसदी सीमा चौकियों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।
एक स्थानीय मीडिया रपट के मुताबिक, जालरिस के जिला मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क को गुरुवार सुबह बंद कर दिया गया। सेना के जवानों के सुदृढ़ीकरण के लिए आज सुबह जिला केंद्र पर हेलीकॉप्टर तैनात किए गए, ताकि आतंकवादियों को और आगे न बढ़ने दिया जाए।