काहिरा। मिस्र की एक अदालत ने प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से संबद्ध 32 लोगों को दंगे और तोड़फोड़ के लिए 10 साल कैद की सजा सुनाई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एमईएनए के हवाले से सोमवार को बताया कि इन लोगों पर केना सरकार की इमारत में जबरन घुसने और पार्किंग लॉट के पास दो कोर्ट में आग लगाने का आरोप लगा है।
केना की आपराधिक अदालत ने इससे पहले समान आरोपों में आठ लोगों को बरी कर दिया था।