इंदौर। एक युवती पर फल बेचने वाले की नीयत बिगड़ गई और उसने मौका पाकर महिला को धोखे से बुलाया और डरा-धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार श्रमिक क्षेत्र में रहने वाली 32 साल की महिला की शिकायत पर योगेश पिता तुलसीराम सूर्यवंशी निवासी गणेश नगर खंडवा रोड के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह खंडवा रोड पर रहने वाली एक बीमार महिला के घर जाकर उसकी देखभाल का काम करती है। आमतौर पर रोज ही आरोपी उस बीमार महिला के घर फल देने जाया करता है।
आरोपी ने पीड़ित महिला को फोन पर बात करते हुए बताया कि दुकान पर काम करने वाला नौकर नहीं आया है, अत: पीड़िता को बीमार महिला के लिए फल लेने के लिए दुकान पर बुलाया।
जब पीड़िता वहां पहुंची तो बदमाश उसे फल देने के बहाने कमरे में ले गया, जहां जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद योगेश ने धमकाया कि कहीं भी शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।