बीजिंग। चीन के हुनान प्रांत में रविवार सुबह एक बस में आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामल हैं।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार यह हादसा उस दौरान हुआ जब एक टूरिस्ट बस यिझांग में एक राजमार्ग पर किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद बस की ऑयल टंकी में रिसाव होने से बस में आग लग गई। आग लगने से बस में मौजूद 55 यात्रियों में से 35 की मौत हो गई, जिनमें में दो बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब दस बजकर 20 मिनट पर हुआ। हादसे में घायल 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घटना की जांच अभी भी जारी है।