Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
35mm rain during 24 hours in 16 districts of Rajasthan
Home Headlines राजस्थान के 16 जिलों में 24 घंटों में 35 मिमी बारिश

राजस्थान के 16 जिलों में 24 घंटों में 35 मिमी बारिश

0
राजस्थान के 16 जिलों में 24 घंटों में 35 मिमी बारिश
35mm rain during 24 hours in 16 districts of Rajasthan
 35mm rain during 24 hours in 16 districts of Rajasthan
35mm rain during 24 hours in 16 districts of Rajasthan

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी व नाले एक बार फिर उफान पर आ गए हैं। प्रदेश के हाड़ौती, वागड़, मेवाड़ अंचल में पिछले छह दिनों से बारिश का दौर जारी है।

वहीं जोधपुर और जयपुर संभाग में कहीं अधिक तो कहीं छितराई बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 16 जिलों में 35 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है।

भीलवाड़ा जिले में हो रही बारिश चलते मांडलगढ़ में बेड़च नदी एक बार फिर उफान पर है। बंदरूनी के समीप बने पुल पर पानी की चादर चल रही है, इससे करीब एक दर्जन गांवों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है।

बनास नदी में एक बार फिर पानी चढ़ने से भीलवाड़ा-मंगरोप मार्ग बंद हो गया है। मंगरोप बनास पुलिया के उपर पानी बह रहा है।

टोंक जिले के उनियारा-उपखंड का सबसे बड़ा दलवा बांध छलक गया है। इस बांध को क्षेत्र की जीवन रेखा माना जाता है। हालांकि कुछ इलाकों में बारिश का दौर कम पड़ने से नदी नाले उतरे है।

बयाना के सबसे बड़े बारैठा बांध का जलस्तर 28.50 फीट पंहुच गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 29 फीट है। बांध में लगातार पानी की आवक देखते हुए 4 गेट खोलकर 3700 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

बांध के बहाव क्षेत्र में आने वाले गांवो में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। भरतपुर जिले के बाड़ी में बने आंगई बांध के 8 गेट खोलकर 9408 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बाड़ी के भवनपुरा गांव में पानी घरों घुस आया है। कई घरों और स्कूल 4-4 फीट तक पानी भरा है। सरमथुरा-क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी है।

सैंपऊं में पार्वती नदी की रपट पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इससे सैंपऊ-बाड़ी मार्ग बंद हो गया है। एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पार्वती बांध के 8 गेट खोलकर 9435 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

कहां कितनी बारिश

जलसंसाधन विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में अजमेर के मालखेड़ा में 39, बांसवाड़ा के अरूथुना में 63, बारां के छपरा में 81, बाड़मेर के सिवान में 39, भरतपुर के बयाना में 68, दौसा के नांगल राजावतान में 88, धौलपुर के बाड़ी में 115, डूंगरपुर के वेंजा में 80, जयपुर के कोटखावदा में 47, करौली के नादौती में 91, कोटा के रामगंजमंडी में 48, राजसमंद के नाथद्वारा में 81, सवाईमाधोपुर के गंगापुर सीटी में 100, सिरोही के माउंटआबू में 73 और उदयपुर जिले के कोटड़ा में सर्वाधिक 38 मिमी बारिश दर्ज की गई है।