लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सूबे में एक साथ करीब तीन दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादले किए हैं।
बीते महीनेभर के अंदर ये तीसरा मौका है जब बड़ी संख्या में प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। यूपी में इससे पहले 84 आईएएस 54 आईपीएस अफसरों के फेरबदल किए गए थे। कई प्रतीक्षारत आईएएस अफसरों को भी तैनाती मिल गई है।
किसको कहां लगाया
अनूप चंद्र पांडेय नए आईडीसी बनाए गए
आलोक टंडन चेयरमैन नोएडा,एमडी मेट्रो नोएडा का भी चार्ज
रजनीश कुमार गुप्ता प्रमुख सचिव कृषि हटाए गए
राजस्व परिषद भेजे गए रजनीश गुप्ता
अमित मोहन प्रसाद प्रमुख सचिव कृषि बनाए गए
संजय कुमार खत्री रायबरेली डीएम बनाए गए
ऋतु माहेश्वरी गाजियाबाद डीएम बनाई गई
शंभू कुमार प्रतापगढ़ डीएम बनाए गए
कुमार प्रशान्त फतेहपुर डीएम बनाए गए
प्रदीप कुमार मैनपुरी डीएम बनाए गए
अनिल कुमार फैजाबाद डीएम बनाए गए
संजय खत्री रायबरेली के डीएम बनाए गए
के बालाजी गाजीपुर डीएम बनाए गए
शैलेंद्र कुमार सिंह डीएम लखीमपुर खीरी बने
मन्नान अख्तर जालौन के डीएम बनाए गए
शरद कुमार सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त
आकाश दीप विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन बनाए गए
नरेंद्र शंकर पांडेय विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाए गए
अभय विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी बनाए गए
राजेंद्र प्रताप पांडेय हमीरपुर डीएम बनाए गए
ललित वर्मा अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन बने
आलोक सिन्हा-प्रमुख सचिव अवस्थापना औद्योगिक विभाग
संजीव कुमार मित्तल-प्रमुख सचिव वित्त विभाग एवं आय़ुक्त
सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव खाद्य एवं प्रसंस्करण बने रहेंगे
मोनिका रानी फर्रूखाबाद की नई डीएम बनी
अनिल सागर सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाए गए
यशू रूस्तगी वीसी मथुरा-वृंदावन प्राधिकरण बनाए गए
नरेंद्र प्रताप सीईओ वृज तीर्थ विकास परिषद बनाए गए
सुरेश कुमार एमडी पीसीएफ बनाए गए
अबरार अहमद सचिव रेरा बनाए गए
शरद कुमार सिंह विशेष सचिव एपीसी बनाए गए
अनिल ढींगरा वीसी आगरा प्राधिकरण बनाए गए
मदनपाल विशेष सचिव रेशम बनाए गए
संतोष राय परियोजना प्रशासक शारदा सहायक बनाए गए
यशवंत राव रजिस्ट्रार लोहिया विधि यूनिवर्सिटी
अभय विश्वास विशेष सचिव आईटी बनाए गए
आकाश द्वीप विशेष सचिव श्रम एवं सेवा योजन
नरेंद्र शंकर पांडेय विशेष सचिव उच्च शिक्षा
आलोक पांडेय विशेष सचिव औद्यौगिक विकास