Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मध्यप्रदेश में 37 आईएएस के तबादले, छवि भारद्वाज होंगी भोपाल नगर निगम कमिश्नर - Sabguru News
Home Breaking मध्यप्रदेश में 37 आईएएस के तबादले, छवि भारद्वाज होंगी भोपाल नगर निगम कमिश्नर

मध्यप्रदेश में 37 आईएएस के तबादले, छवि भारद्वाज होंगी भोपाल नगर निगम कमिश्नर

0
मध्यप्रदेश में 37 आईएएस के तबादले, छवि भारद्वाज होंगी भोपाल नगर निगम कमिश्नर
37 ias officers transferred, chhavi Bhardwaj to be new commissioner of Bhopal Municipal Corporation
37 ias officers transferred, chhavi Bhardwaj to be new commissioner of Bhopal Municipal Corporation
37 ias officers transferred, chhavi Bhardwaj to be new commissioner of Bhopal Municipal Corporation

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। छवि भारद्वाज को भोपाल नगर निगम कमिश्नर के रूप में लगाया गया है।

बी.आर. नायडू प्रमुख सचिव, श्रम विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर एम.के. वार्ष्णेय प्रमुख सचिव, सामान्‍य प्रशासन एवं श्रम (अतिरिक्त प्रभार) केवल श्रम विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

शिखा दुबे द्वारा प्रमुख सचिव, आयुष का कार्यभार ग्रहण करने पर गौरी सिंह, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास तथा आयुष विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल आयुष विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

आशीष उपाध्याय द्वारा प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा का कार्यभार ग्रहण करने पर के.के. सिंह, वि.क.अ.-सह-राहत आयुक्त एवं पदेन प्रमुख सचिव, राजस्व, पुनर्वास एवं पुनर्वास आयुक्त तथा प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग केवल प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।

आशीष श्रीवास्तव, वि.क.अ.-सह-आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली तथा विशेष आयुक्त (समन्वय), मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली (अतिरिक्त प्रभार) द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर प्रकाश उन्हाले, भावसे, अपर आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश, भवन नई दिल्ली केवल आवासीय आयुक्त तथा विशेष आयुक्त (समन्वय), मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

कल्पना श्रीवास्तव द्वारा प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास का कार्यभार ग्रहण करने पर पंकज अग्रवाल, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से मुक्त होंगे।

अनुपम राजन द्वारा पर्यावरण आयुक्त तथा कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) का कार्यभार ग्रहण करने पर मलय श्रीवास्तव प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग और पर्यावरण, महानिदेशक, एप्को तथा प्रशासक, राजधानी परियोजना प्रशासन केवल पर्यावरण आयुक्त के प्रभार से तथा अजातशत्रु श्रीवास्तव आयुक्त-सह-संचालक, पुरातत्व संग्रहालय एवं कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) (अतिरिक्त प्रभार) तथा प्रबंध संचालक, राज्य भंडार गृह निगम (अतिरिक्त प्रभार) केवल कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

अनिरूद्ध मुकर्जी सचिव वित्त विभाग को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आयुक्त, कोष एवं लेखा का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

मनीष रस्तोगी प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं पदेन सचिव, लोक निर्माण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

के.के. खरे द्वारा प्रमुख राजस्व आयुक्त का कार्यभार ग्रहण करने पर जी.पी. श्रीवास्तव, सचिव राजस्व विभाग एवं प्रमुख राजस्व आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख राजस्व आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

नीरज दुबे द्वारा आयुक्त, लोक शिक्षण कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती दीप्ति गौड़ मुकर्जी आयुक्त-सह-संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र तथा पदेन सचिव, स्कूल शिक्षा तथा आयुक्त लोक शिक्षण (अतिरिक्त प्रभार) केवल आयुक्त, लोक शिक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

रविन्द्र कुमार मिश्रा, अपर आयुक्त, अनुसूचित जनजाति कल्याण को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, राज्य अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।