Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विषाक्त भोजन के सेवन से 37 बीमार, अजमेर के जेएलएन में भर्ती - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer विषाक्त भोजन के सेवन से 37 बीमार, अजमेर के जेएलएन में भर्ती

विषाक्त भोजन के सेवन से 37 बीमार, अजमेर के जेएलएन में भर्ती

0
विषाक्त भोजन के सेवन से 37 बीमार, अजमेर के जेएलएन में भर्ती
37 persons hospitalized for suspected food poisoning
37 persons hospitalized  for suspected food poisoning
37 persons hospitalized for suspected food poisoning

अजमेर/भीलवाड़ा। भीलवाडा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के ईटडिया पंचायत के अरनिया चौहान में एक ही परिवार में तीन जनों की मौत के बाद वहां सांत्वना देने पहुंचे 37 जनों की विषाक्त भोजन के सेवन से तबीयत बिगड़ गई है। उनको पहले गुलाबपुरा व बिजयनगर तथा बाद में अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

गांव के तुलसीराम खटीक के परिवार में 12 घंटे के दौरान एक एक कर तीन जनों की मौत से पहले ही गांव शोक में डूबा हुआ था ऊपर से यह हादसा होने से गांव में दहशत फैल गई। हड़बड़ाहट में अलसुबह सभी बीमार लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया।

मंगलवार को तुलसीराम खटीक की पत्नी सीता तथा बुधवार को उसकी मां रामसुखी तथा बेटे सागर की मौत पर शोक जताने उनके रिश्तेदार व परिजन गांव पहुंचे थे। गांव में देर होने के कारण घर में रखे आटे से ही भोजन बनाकर सभी को खिलाया गया।

रात 11.30 बजे तक भोजन से निवृत होने के बाद अलसुबह ही 4 बजे एक एक कर सभी की तबीयत बिगडना प्रांरभ हुई जो सुबह होने तक गांव में दहशत पैदा कर गई। गांव के ही युवा अविनाश शर्मा व शोभाग सैनी की सूझबूझ से सभी बीमारों को घीरे धीरे गुलाबपुरा व बिजयनगर चिकित्सालय पहुंचाया गया।

दिन भर चले घटनाक्रम के बाद अब अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में 34, गुलाबपुरा में 2 व भीलवाड़ा में एक जने को भर्ती कराया गया है। अजमेर में भर्ती मरीजों की देखरेख के लिए फुलियाकलां के एसडीओ महावीर प्रसाद नायक ने पटवारी मुकेश श्रोत्रिय, जनप्रतिनिधि महावीर जैन व सरपंच को वहां भेजा है।

इस बीच भीलवाड़ा सीएमएचओ के अलावा अजमेर मेडिकल कॉलेज की टीम ने भी वहां पहुंच कर सेंपल लिए है ताकि कारणों का खुलासा हो सके। एडीएम सिटी आनंदीलाल वैष्णव, सांसद सुभाष बहेडिया, कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने भी दिन में अरनिया चौहान पहुंच कर वास्तविक कारणों की जानकारी प्राप्त की।

उधर एसडीओ महावीर प्रसाद नायक के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की टीम ने तुलसीराम खटीक के घर से आटे का सेंपल लिया है जिससे भोजन तैयार किया गया था। वहां रखी आटे की चक्की को भी सील कर दिया गया है।

एसडीओ के अनुसार सेंपल की जांच प्रयोगशाला में होने के बाद परिवार में तीन जनों की मौत तथा 37 जनों के बीमार होने के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस बीच सूचना पर फुलियाकलां एसडीओ महावीर प्रसाद नायक, प्रधान गोपाल गुर्जर, तहसीलदार अजीतसिंह राठौड़, ब्लॉक सीएमएचओ डा. अशोक जैन, एसएचओ भंवरलाल अरनिया चौहान पहुंचे।

एसडीओ नायक ने बताया कि तुलसीराम खटीक के निवास व गांव में हालात बिलकुल सामान्य है। अजमेर में सभी मरीज खतरे से बाहर है। सेंपल लेकर सामग्री को कराया नष्ट कराया गया। एसडीओ नायक के निर्देश पर तुलसीराम खटीक के यहां कार्रवाई करते हुए वहां रसोई में रखे सामान व आटे का सेंपल लिया गया तथा शेष रसोई की सामग्री को नष्ट्र कराया गया।

ब्लॉक सीएमएचओ डा. जैन ने कोठिया स्वास्थ्य केंद्र के कार्मिकों के सहयोग से सेंपल लिए तथा बताया कि प्रयोगशाला से इनकी जांच आने पर ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

37 persons hospitalized  for suspected food poisoning
37 persons hospitalized for suspected food poisoning

चक्की को किया सीज

तहसीलदार अजीतसिंह राठौड़ ने बताया कि तुलसी राम के घर पर ही चक्की पर 12 अप्रेल को आटा पीसा गया था, वो ही आटा घर में प्रयोग में लिया जा रहा था। इस चक्की को भी सीज कर दिया गया है।

सांसद बहेडिया पहुंचे अरनिया

सांसद सुभाष बहेडिया अरनिया चौहान पहुंचे तथा पीडि़त परिवार के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तहसीलदार अजीतसिंह राठौड़, सीएमएचओ डा. जगदीश जीनगर, डिप्टी सीएमएचओ डा. मुश्ताक को आवश्यकता अनुसार प्रबंध करने के निर्देश दिए। बहेडिय़ा ने अजमेर में भर्ती मरीजों की व्यवस्था के संबंध में प्रभारी मंत्री अनिता भदेल व वहां के मेयर धमेंद्र गहलोत से भी बात की।

पीडि़त परिवार को दो लाख की मिलेगी सहायता

एडीएम सिटी आनंदीलाल वैष्णव ने कहा कि राज्य सरकार पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास करेगी। वैष्णव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीडि़त परिवार के अतिरिक्त गांव के कुओं के जल के नमूने लेकर वहां पानी को शुद्व करने के भी निर्देश दिए।

प्रधान गोपाल गुर्जर ने बताया कि वैष्णव की अभिशंसा पर हिंदूस्तान जिंक आगूंचा की ओर से दो लाख रूपए की सहायता राशि पीडि़त परिवार तुलसीराम खटीक को देने की घोषणा की गई है। एडीएम सिटी वैष्णव ने तुलसीराम के 43 दिन के नवजात शिशु के स्वास्थ्य की देखरेख करने व संभालने के लिए वहां की एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन वहां पहुंच कर काम करने के निर्देश दिये है।

कांग्रेस नेता केसावत ने किया गांव का दौरा

कांग्रेस नेता व राजस्थान घुमंतु अर्द्वघुमंतु बोर्ड के पूर्व चौयरमेन गोपाल केसावत ने अरनिया चौहान में विषाक्त भोजन से 37 जनों के बीमार होने व इसी परिवार में तीन जनों की मौत के मामले में जानकारी प्राप्त की। केसावत गांव में करीब दो घंटे रूके तथा प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर पीडि़त लोगों को हर संभव मदद करने को कहा।

पानी के कुओं का लिया नमूना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जगदीश जीनगर ने भी अरनिया चौहान पहुंच कर जानकारी ली। उनके निर्देश पर बाद में गांव के सभी जल स्त्रोत कुओं के पानी के नमूने भी लिये गये। डा. जीनगर के अनुसार नमूनों की कल जांच कराने व कुओं में ब्लिचिंग पाउडर डालने के बाद पानी का उपयोग किया जा सकेगा।