नई दिल्ली। पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट को बंद हुए कई माह गुजर चुके हैं, लेकिन अब भी लोग इन्हें बदलवाने की जुगत में लगे हैं।
बीती रात सफदरजंग इंक्लेव इलाके से दो गाड़ियों में सवार चार लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास से 6 करोड़ 18 लाख रुपये जब्त किए गए। पुलिस ने मामले में चार लोगो को बुक कर चलन में बंद हो चुके इन नोटों को जब्त कर लिया।
आरोपियों की पहचान कीर्ति नगर निवासी सुरेन्द्र गोयल, चांदनी चैक निवासी शिव कुमार, सचिन कुमार और राजीव के रूप में हुई है। पुलिस ने होंडा सिटी कार और रिट्ज कार को भी बरामद किया है।
दक्षिण जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक सूचना के आधार पर इन दोनों गाड़ियों को रुकवाकर उक्त चार लोगों को पकड़ा गया। दोनों कार की तलाशी ली गई, जिनमें बड़ी संख्या में पुराने नोट मिले।
देर रात इन चारों लोगों को सफदरजंग एंक्लेव थाने ले जाकर पूछताछ की गई। लेकिन वे रुपयों के स्रोत के बारे में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। इस बीच पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी। ये लोग प्रॉपर्टी व अन्य बिजनेस से जुड़े हुए हैं।
पुलिस ने इन चारों को 102 सीआरपीसी की धारा के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब इनकम टैक्स विभाग इनसे रुपए से सम्बंधित पूछताछ करेगा।