नैनीताल/देहरादून। नैनीताल-भवानी रोड पर पाइंस के पास बीती रात लगभग दो बजे दिल्ली पर्यटकों की कार करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद खाई से चारों युवकों के शव बाहर निकाले गए। ये चारों युवक दिल्ली से नैनीताल घूमने आए थे। खाई में कार गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन रात को खाई में उतरना काफी मुश्किल भरा काम था।
इसके बावजूद तल्लीताल के एसओ प्रमोद पाठक ज्योलीकोट, चौकी प्रभारी मनवर सिंह करीब 24 एसडीआरएफ पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ रेस्क्यू में जुट गए। इस खाई में खड़ी चट्टान है ऐसे में गहरी खाई से शव निकालने में भी रेस्क्यू टीम को दिक्कत आ रही थी।
बुधवार की दोपहर तक चारों के शव बाहर निकाल लिए गए। चारों युवकों की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही हैं अभी इन लोगों से मिले परिचय पत्र के आधार पर तीन की पहचान हो सकी हैं।
जिसमें अंकुश कुमार निवासी 140 उत्तराखंड इंकलेव नाथूपुर बुराड़ी दिल्ली, नितिन शर्मा निवासी राजा पार्क रानी बाघ दिल्ली, राहुल चौधरी राजीव नगर दिल्ली शामिल हैं, एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।