Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
4 आईएएस एवं 27 आरएएस अफसरों का तबादला – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer 4 आईएएस एवं 27 आरएएस अफसरों का तबादला

4 आईएएस एवं 27 आरएएस अफसरों का तबादला

0
4 IAS and 27 RAS officers  transferred
4 IAS and 27 RAS officers transferred

जयपुर। राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 27 अफसरों का मंगलवार को स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया।

उद्योग विभाग के आयुक्त अभयकुमार का पदस्थापन आयुक्त के साथ कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी विभाग में शासन सचिव, कुंजी लाल मीणा को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में महानिदेशक, पदस्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रोहित कुमार को आपदा प्रबंध एवं सहायता विभाग में शासन सचिव एवं रोजगार गारंटी योजना में आयुक्त तथा शंकर लाल कुमावत को राजस्थान आवासन मंडल में सचिव लगाया गया हैं।

इसी तरह आरएएस कुशल कुमार कोठारी को नागौर जिले में खींवसर उपखण्ड अधिकारी, रामेदव को उपखण्ड अधिकारी सांचौर, आलोक कुमार सैनी को उपखण्ड अधिकारी राशमी चित्तौड़गढ़ एवं गोविन्द सिंह देवडा को भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास उदयपुर नियुक्त किया गया हैं।

आरएएस चांदमल वर्मा को उपखण्ड अधिकारी उदयपुर के सलूम्बर, हषवर्द्धन सिंह राठौड़ को उपखण्ड अधिकारी छत्तरगढ बीकानेर, कन्हैया लाल सोनगरा को उपखण्ड अधिकारी पीलीबंगा, संगीता मीणा को उपखण्ड अधिकारी नैनवा बूंदी, बृजमोहन नोगिया को उपखण्ड अधिकारी पीपलू टोक, एवं शिवदत्त गौड को सहायक कलेक्टर एवं कार्यापालक मजिस्ट्रेट जयपुर शहर लगाया गया हैं।

इसी तरह रामखिलाडी मीणा द्वितीय को उपखण्ड अधिकारी शिव बाडमेर, इन्दाराम मेघवंशी को उपखण्ड अधिकारी मावली उदयपुर, लालसिंह देवडा को उपखण्ड अधिकारी बागीडोरा बांसवाडा, बजरंग लाल वर्मा को उपखण्ड अधिकारी गडी बांसवाडा नियुक्त किया गया है।

आरएएस श्याम सिंह राजपुरोहित को कुलसचिव सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर, ओमप्रकाश चतुर्थ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बाडमेर, हरभान मीणा को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अलवर तथा कालूराम को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नागौर नियुक्त किया गया हैं।

इसी प्रकार सुरेश चन्द्र को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, रामनाथ चाहिल को निदेशक माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान उदयपुर, हर्षसावनसूखा को अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर, निष्काम दिवाकर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बांसवाडा, राधाकृष्ण मीणा द्वितीय को उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर लगाया गया है।

सूबेसिंह यादव को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, तेजाराम चौधरी को उपखण्ड अधिकारी रामसर बाडमेर, श्रीकृष्ण शर्मा को उपखण्ड अधिकारी सपोटरा करौली तथा मणिलाल तीरगर को उपखण्ड अधिकारी धौरीमन्ना बाडमेर में नियुक्त किया गया है।