शोणितपुर। मध्य असम के शोणितपुर जिलांतर्गत गोहपुर विधानसभा क्षेत्र के चाय बागान इलाके में स्थित गिर्जाघर पर एक पुराना पेड़ अचानक गिर पड़ा।
पेड़ बिजली के तार पर गिरने के बाद गिर्जाघर पर गिरा। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायलों में किलभिना भेंगरा और सूगान तपन के रूप में की गई है।
सूत्रों के अनुसार क्रिसमस के अवसर पर गोहपुर के बूरे चाय बागान में स्थित गिर्जाघर में रविवार की सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान गिर्जाघर के पास स्थित एक पुराना पेड़ अचानक गिर पड़ा।
पेड़ बिजली के तार पर गिरा, जिससे मौके पर मौजूद चार लोग घायल हुए। हादसे के बाद प्रार्थना सभा में अफरा-तफरी मच गई। कहा जा रहा है कि अगर यह हादसा कुछ समय पहले हुआ होता तो करीब 300 लोग हताहत होते।