Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर : ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत, 4 गंभीर घायल – Sabguru News
Home India City News उदयपुर : ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत, 4 गंभीर घायल

उदयपुर : ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत, 4 गंभीर घायल

0
उदयपुर : ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत, 4 गंभीर घायल
4 killed, 4 seriously injured as Car collided with truck in Udaipur
4 killed, 4 seriously injured as Car collided with truck in Udaipur
4 killed, 4 seriously injured as Car collided with truck in Udaipur

उदयपुर। दीपावली की रात उल्लास से मनाने के बाद अगले ही दिन की सुबह से पहले ही दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई और उनके घर में मातम छा गया।

मामला राजस्थान के उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाने का है। इस थाने के अंतर्गत सोमकागदर गांव में शुक्रवार तड़के एक कार ट्रक में घुस गई जिससे 4 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए, जिनको पुलिस ने उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तड़के उदयपुर से डूंगरपुर के लिए 8 युवक एक कार में सवार होकर निकले। ऋषभदेव थाना क्षेत्र के सोमकागदर गांव के पास तड़के साढ़े चार बजे कार आगे चल रही ट्रक में घुस गई।

कार में सवार महिपालसिंह निवासी रेलड़ा डूंगरपुर, चंद्रवीरसिंह निवासी गामड़ी अहाड़ा, दिग्विजयसिंह मांडवा और ललित तम्बोली निवासी डूंगरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी मृतक व घायलों की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है।

ऋषभदेव थानेदार कानसिंह के अनुसार कार में 8 लोग सवार थे जिनमें से 4 आगे बैठे थे और 4 पीछे वाली सीट पर बैठे थे। आगे बैठने वाले चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को उदयपुर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

दुर्घटना में गोपाल सोनी निवासी उदयपुर हाल डूंगरपुर, हेप्पी भटीजा निवासी डूंगरपुर, प्रकाश सिंधी निवासी डूंगरपुर, कपिल भटीजा निवासी डूंगरपुर को उदयपुर रेफर किया गया है।

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि आगे की सीट पर बैठे चारों लोग के शव बुरी तरह क्षतविक्षत होकर कार के अंदर फंस गए थे जिन्हें क्रेन की सहायता से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।