जम्मू। उत्तरी कश्मीर में सीमा रेखा से सटे नौगाम सेक्टर में वीरवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक चार आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। जबकि छिपे अन्य आतंकियों के साथ मुठभेड जारी है।
आतंकी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान सेना पर गोलीबारी शुरू की। सूत्रों के अनुसार एलओसी के पास नौगांव सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ के इरादे से सेना पर गोली चलाई थी। जवाब में सैनिकों ने भी जवाबी कार्यवाही की और चार आतंकियों को ढेर कर दिया।
बारामूला में आतंकियों के छिपे स्थान पर किया धमाका
बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ के दौरान सेना ने उस घर को बम से उड़ा दिया है जिसमें आतंकी छिपे थे। वहीं आतंकियों ने तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया था। मुठभेड़ में सेना और सीआरपीएफ के एक-एक जवान घायल हुए हैं। जिस घर में आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही थी सेना ने उसमें धमाका किया। घर में दो आतंकियों के छुपे होने की आशंका थी। फिलहाल सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है।