Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आबूरोड स्टेशन पर रेलवे ट्रेक में मिला फ्रेक्चर – Sabguru News
Home Sirohi Aburoad आबूरोड स्टेशन पर रेलवे ट्रेक में मिला फ्रेक्चर

आबूरोड स्टेशन पर रेलवे ट्रेक में मिला फ्रेक्चर

0
आबूरोड स्टेशन पर रेलवे ट्रेक में मिला फ्रेक्चर
fracture in rail track in aburoad
fracture in rail track in aburoad
fracture in rail track in aburoad

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। आबूरोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार सवेरे प्लेटफार्म नम्बर एक की पटरी पर फ्रेक्चर डिटेक्ट हुआ। सूचना मिलने के बाद इस ट्रेक पर टे्रनों का आवागमन बंद करके मरम्मत शुरू करवा दिया गया है। इससे करीब तीन घंटे तक सुरक्षा के लिहाज से इस ट्रेक पर यातायात रोके रखा गया।
आबूरोड रेलवे स्टेशन के एएसएम आरएन जादव ने सबगुरु न्यूज को बताया कि सवेरे करीब 9.25 पर सिंगनल सेक्शन से सिंगनल ब्रेक होनेे की सूचना मिली। इस पर ट्रेक का अवलोकन करवाया तो प्लेटफाॅर्म नम्बर एक पर ट्रेक पर फ्रेक्चर मिला।

यह फ्रेक्चर करीब चार मिलीमीटर का बताया जा रहा है। इस फ्रेक्चर की मरम्मत शुरू करवा दी गई है। समाचार लिखे जाने तक इस पर काम जारी था तथा इस ट्रेक पर रेल यातायात रोक दिया गया था।