कराची। टी-20 विश्व कप में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने शोएब मलिक सहित 4 खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किए जाने की सिफारिश की है। साथ ही पीसीबी कोच वकार यूनिस को हटाने का फैसला जल्द ही घोषित कर सकता है।
पाकिस्तान के एक चैनल के अनुसार दूसरी तरफ पीसीबी टीम के कोच वकार यूनिस को हटाने का फैसला जल्द ही अनाउंस कर सकता है।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कुछ खिलाड़ी पर गंभीर सवाल उठाते हुए इनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। जिसमें शोएब मलिक, उमर अकमल, अहमद शहजाद और वहाब रियाज हैं।
इसी के साथ पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी पर भी सवाल उठाए गए हैं। विश्व कप 2016 में भी इनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहतर नहीं रहा।