मुंबई। सूरत-भुसावल रेलवे मार्ग पर धुलिया जिले में नरडाना के समीप एक ही परिवार के पांच लोगों ने ट्रेन के सामने व कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें से चार की मौत हो गई, पर एक को बचाया जा सका है।
गौरतलब है कि धुलिया के एक ही परिवार के पांच सदस्यों में से तीन ने भुसावल से सूरत जाने वाली प्रेरणा एक्सप्रेस के सामने कूदकर पिंटू आसाराम भील (35), शिवदास भील (28) और मोठाभाउ भील (18) ने आत्महत्या कर ली।
इसी तरह विठाबाई पिंटू भील (36) और अक्काबाई भील (16) ने कुए में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसमें अक्का बाई को बचा लिया गया है, बाकी लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटना शनिवार की रात को घटित हुई है।
बताया जाता है कि ये सभी अमलनेर तालुका के बाम्हणे गांव के मूल निवासी थे और शिंदाखेडा तहसील के म्हलसर गांव में निवासरत थे। इन लोगों ने आत्महत्या करने का कदम क्यों उठाया ? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्थानीय पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज करके जांच पडताल करनी शुरू कर दी है। अब बची हुई लड़की ही इस मामले का खुलासा कर सकती है कि उस परिवार ने आत्महत्या करने जैसा कदम क्यों उठाया?