Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोलापुर में बॉयलर गिरने से 4 कामगारों की मौत – Sabguru News
Home Headlines सोलापुर में बॉयलर गिरने से 4 कामगारों की मौत

सोलापुर में बॉयलर गिरने से 4 कामगारों की मौत

0
सोलापुर में बॉयलर गिरने से 4 कामगारों की मौत
4 workers killed as boiler Collapsed in Solapur
4 workers killed as boiler Collapsed in Solapur
4 workers killed as boiler Collapsed in Solapur

मुंबई। सोलापुर जिले के अहिरवाडी में स्थित एनटीपीसी परियोजना का लोखंड का बॉयलर गिरने से जहां 4 कामगारों की मौत हो गई है, वहीं 6 कामगार बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों को इलाज करवाने के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोलापुर जिले के अहिरवाडी में स्थित एनटीपीसी परियोजना में एक कारखाना है। इस कारखाने में काम चल रहा था कि लोखंड का बॉयलर काम कर रहे कामगारों पर आ गिरा। इससे बिहारी मूल के 4 कामगारों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 6 कामगार बुरी तरह झुलस गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल व अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंच गए और बचाव व राहत कार्य शुरु कर दिया। जहां मृत 4 कामगारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है वहीं बुरी तरह झुलसे 6 कामगारों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है।