Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मप्र: 4 वर्षीय बच्चा 270 फीट गहरे बोरवेल में गिरा - Sabguru News
Home Headlines मप्र: 4 वर्षीय बच्चा 270 फीट गहरे बोरवेल में गिरा

मप्र: 4 वर्षीय बच्चा 270 फीट गहरे बोरवेल में गिरा

0
मप्र: 4 वर्षीय बच्चा 270 फीट गहरे बोरवेल में गिरा
4 year old child falls into a 270 feet borewell, rescue operation on
4 year old child falls into a 270 feet borewell, rescue operation on
4 year old child falls into a 270 feet borewell, rescue operation on

आगरा-मालवा। प्रदेश के आगरा-मालवा जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर निपानिया-बैजनाथ के पास 270 फीट गहरे खुले बोरवेल में चार वर्षीय अजय खेलते-खेलते गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशानिक अमला रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के निपानिया-बैजनाथ गांव का रहने वाला अजय पिता कमल अपनी मां के साथ खेत में गया था। मां जब खेत में घास काटने में व्यस्त थी तभी चार वर्षीय अजय खेलते-खेलते 270 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अमला जिसमें राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर पालिका, लोक निर्माण सहित विभिन्न अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा बचाव कार्य जारी है।

बोरवेल के गड्ढे के पास दो जेसीबी मशीनों से खदाई का कार्य शुरू किया गया है तथा बोरवेल में ऑक्सीजन के दो सिलेंडर की नली से बच्चे को ऑक्सीजन दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक खुदाई का कार्य जारी था।

आगरा-मालवा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गजेन्द्र सिंह डाबर ने बताया कि सोमवार शाम चार वर्षीय अजय खुले बोरवेल में गिर गया जो कि लगभग 270 फीट की गहराई पर है। जिसे बचाने के लिए इंदौर और महू से रेस्क्यू टीमें बुलाईं गईं हैं। बच्चे को ऑक्सीजन मिले उसके लिए पूरे प्रयास जारी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here