श्रीनगर। चालीस दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा सोमवार को छड़ी मुबारक (भगवान शिव की छड़ी) के गुफा मंदिर में पहुंचने के साथ संपन्न हो गई। यहां अंतिम प्रार्थना की गई।
पवित्र छड़ी के संरक्षक स्वामी दीपेंद्र गिरी मंदिर में पहुंचे। श्रद्धालुओं का एक छोटा जत्था कश्मीर घाटी के उत्तरी हिस्से में रविवार को बालताल आधार शिविर पहुंचा और सोमवार को मंदिर पहुंच गया।
इस साल करीब 2.60 लाख श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा की। बीते साल 2.30 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा में हिस्सा लिया था।
इस साल यात्रा के दौरान 48 तीर्थयात्रियों ने अपनी जान गंवाई। इसमें 17 यात्री सड़क हादसे में और आठ आतंकवादी हमले में, जबकि 23 की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई। तीर्थ यात्रा की शुरुआत 29 जून को हुई थी और यह सोमवार को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न हुई।