Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
40 member state executive of uttar pradesh BJP announced
Home Breaking यूपी बीजेपी : केशव मौर्य की टीम में 15 उपाध्यक्ष, आठ महामंत्री

यूपी बीजेपी : केशव मौर्य की टीम में 15 उपाध्यक्ष, आठ महामंत्री

0
यूपी बीजेपी : केशव मौर्य की टीम में 15 उपाध्यक्ष, आठ महामंत्री
40 member state executive of uttar pradesh BJP announced
40 member state executive of uttar pradesh BJP announced
40 member state executive of uttar pradesh BJP announced

लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपनी बहुप्रतीक्षित टीम घोषित कर दी। इस टीम में हाल ही में राज्य सभा भेजे गए शिव प्रताप शुक्ला समेत 15 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष, आठ को महामंत्री और 15 नेताओं को मंत्री बनाया गया है। अब तक प्रदेश प्रवक्ता रहे विजय बहादुर पाठक को प्रोन्नति देकर महामंत्री की कुर्सी दी गई है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केशव मौर्य ने भारी भरकम टीम तैयार की है। सूची में प्रदेश कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्ष समेत कुल चालीस लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है। मंगलवार देर शाम जारी सूची में पार्टी प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी का दायित्व किसी को नहीं दिया गया है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के नए अध्यक्ष अब प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी के पदों को समाप्त करने वाले हैं और इस कार्य को महामंत्रियों के माध्यम से कराए जाने की योजना है।

पदाधिकारियों की सूची में पांच महिलाओं को भी शामिल किया गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को भी बाकायदे तवज्जो दी गई है।

उपाध्यक्षों के नाम

1-शिवप्रताप शुक्ला सांसद, गोरखपुर
2-राजवीर ‘राजू’ भैया सांसद, एटा
3-धर्मपाल सिंह विधायक, बरेली
4-गोपाल टंडन, विधायक, लखनऊ
5-डा सतपाल सिंह सांसद, बागपत
6-प्रकाश शर्मा, कानपुर
7-बाबूराम निषाद, हमीरपुर
8-कांता कर्दम, मेरठ
9-दयाशंकर सिंह, बलिया
10-जसवंत सैनी, सहारनपुर
11-अश्वनी त्यागी, मेरठ
12-सुरेश राणा, शामली
13-रामनरेश रावत, बाराबंकी
14-राकेश त्रिवेदी, काशी
15-जेपीएस राठौड़, शाहजहांपुर

महामंत्री

1-स्वतंत्रदेव सिंह पटेल, जालौन
2-पंकज सिंह, लखनऊ
3-अनुपमा जायसवाल, बहराईच
4-सलिल विश्नोई, कानपुर
5-विद्यासागर सोनकर, जौनपुर
6-विजय बहादुर पाठक, लखनऊ
7-अशोक कटारिया, बिजनौर
8-सुनील बंसल, महामंत्री संगठन, लखनऊ।

मंत्री

1-संतोष सिंह, लखनऊ
2-गोविन्द शुक्ला, अमेठी
3-अनूप गुप्ता, लखीमपुर
4-रंजना उपाध्याय, चित्रकूट
5-कौशलेंद्र सिंह पटेल, काशी
6-अमरपाल मौर्य
7-कामेश्वर सिंह, गोरखपुर
8-महेश श्रीवास्तव, काशी
9-सुरेश अवस्थी, कानपुर
10-देवेंद्र सिंह चैधरी, मेरठ
11-गीता शाक्य, औरैया
12-धर्मवीर प्रजापति, आगरा
13-सुभाष यादव यदुवंशी, संतकबीरनगर
14-मंजू दिलेर, वाल्मीकि, सम्भल
15-शंकर गिरी, काशी

कोषाध्यक्ष

राजेश अग्रवाल, विधायक, बरेली

सह-कोषाध्यक्ष

नवीन जैन आगरा