जयपुर। गुलाबीनगर जयपुर के 40 से अधिक पार्किंग स्थलों को स्मार्ट पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यह काम अगले वर्ष जनवरी से शुरू होगा। स्मार्ट सिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के तहत यह काम होगा।
स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं स्मार्ट सिटी जयपुर के अध्यक्ष डॉ. मनजीत सिंह ने यह जानकारी दी। इसी प्रकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए स्मार्ट कार्ड रियल टाइम इंफोरमेंशन डिस्प्ले का कार्य जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (जेसीटीसीएल) के साथ शीघ्र शुरू किया जाएगा।
इसके लिए शहर में इंटीग्रेटेड एण्ड कमांड सेंटर भी बनाया जाएगा जहां स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे सभी आधारभूत कार्यक्रमो को सेंसर से जोड़ जाएगा एवं इनकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।