मुंबई। पालघर की तुलींज पुलिस ने शुक्रवार की रात एवर शाइन स्थित एक हुक्का बार पर छापा मारकर 7 युवतियों, 28 युवकों एवं स्टाप के 8 लोगों सहित 43 को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए जाने वालों में बिल्डर, कॉलेज स्टूडेंट्स सहित हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें बॉण्ड पर छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के वसई पूर्व, एवर शाइन स्थित ब्रॉडवे नामक इमारत की तीसरी मंजिल पर अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था। शुक्रवार की रात तुलींज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बार में कॉलेज के कुछ युवक-युवतियों सहित हाई प्रोफाइल के लोग हुक्का पी रहे हैं।
सूचना के आधार पर तुलींज पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश साखरकर, सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेन्द्र शिंदे की टीम में शामिल मनोज सकपाल, संदीप सेजवाल, संदीप शेरमाले ने छपामार कर बार से 7 युवतियों, 28 युवकों, पार्लर के 8 कर्मचारियों सहित 43 लोगों को हिरासत में ले लिया।
हालांकि पुलिस ने उन्हें क़ानूनी नोटिस देने के बाद बॉण्ड भरा कर छोड़ दिया। गौरतलब है कि नशाखोरी के चलते पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कई बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। इसके मद्देनजर पालघर पुलिस नशामुक्ति को लेकर अभियान चला रही है।