Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जेडीए की आवासीय योजनाओं में 43 हजार से ज्यादा आवेदन – Sabguru News
Home Business जेडीए की आवासीय योजनाओं में 43 हजार से ज्यादा आवेदन

जेडीए की आवासीय योजनाओं में 43 हजार से ज्यादा आवेदन

0
जेडीए की आवासीय योजनाओं में 43 हजार से ज्यादा आवेदन
more than 43 thousand applications for JDA housing projects and schemes
more than 43 thousand applications for JDA housing projects and schemes
more than 43 thousand applications for JDA housing projects and schemes

जयपुर। जेडीए ने मार्च में जो अफोर्डेबल हाउसिंग योजना लांच की थी उसमें प्रदेशभर से 43 हजार 8 आवेदन किया। करीब 87 योजनाओं के लिए 3107 आवास है, जो ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एमआईजी ‘अ’ वर्ग के स्वतंत्र व बहुमंजिला आवास है।

जानकारी के मुताबिक इन योजनाओं में सर्वाधिक आवेदन सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित लैटों की योजना के लिए 6737 आवेदन आए।

आवेदनों की जांच के लिए मांगी जाएगी आपत्तियां

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के नियमों के मुताबिक योजना के प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी और आमजन से इसके लिए आपत्तियां मांगी जाएगी। आपत्तियां मिलने और उनका निस्तारण करने के बाद आवास आवंटन की लॉटरी निकाली जाएगी।

हाज्यावाला की योजना फिर निरस्त

सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास ही हाज्यावाला में प्रस्तावित एक अन्य के लिए शुरूवाती दो दिन तक तो आवेदन मांगे गए, लेकिन बाद में योजना को निरस्त कर दिया। इस योजना में एलआईजी वर्ग के 54 लैट प्रस्तावित थे, जिनके लिए 13 आवेदन आए।

इन आवेदकों को अन्य दूसरी योजना में आवेदन के लिए ऑप्शन दिया गया। उल्लेखनीय है कि ये वहीं योजना है, जिसे वर्ष 2015 में नव बर में लांच की योजना भी में भी शामिल किया था, लेकिन लॉटरी से एक दिन पहले कोर्ट केस का हवाला देकर निरस्त कर दिया था।