सिरोही 28 नवम्बर। सिरोही नगर परिषद चुनाव में विभिन्न 25 वार्ड्स में पार्षद पद के लिए खड़े हुए 48 प्रत्याशियों की प्रतिभूति राशि जब्त की गई है।
रिटर्निंग अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि वार्ड वार चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों के पड़े मतपत्रों के छठे भाग से कम मत प्राप्त होने से वार्ड सं. एक से अशोक पाल सिंह व सुधांशु, वा.सं. 2 से कैलाश कुमार मेवाड़ा, दिनेश कुमार व नारायण सिंह वा.सं. 3 से खूबचन्द खत्री, रागिनी आचार्य, वा.सं. 4 से बसन्ती बाई, वा.सं. 5 से रामपाल, वा.सं. 7 से शारदा, वा.सं. 8 से गणेश राम, वा.सं. 9 से कैलाश व प्रभुसिंह, वा.सं. 10 से जहुर मौहम्मद, भूरसिंह, मनोहर लाल एवं सवाराम, वा.सं. 11 से कालूराम, दलपत व श्रीकांत, वा.सं. 12 को पवनी, पूजा व लीला देवी, वा.सं. 13 से हीरालाल वा.सं. 14 से जगदीश सैन, अभिमन्यु सिंह, कांतिलाल, जगदीश, नरपत सिंह, शर्मिला व सुनील कुमार गुप्ता, वा.सं. 15 से फिरोज खां, वा.सं. 16 से तेजराज, दिनेश व प्रकाश कुमार, वा.सं. 17 से मनीषा, तारा देवी, भावना व सारिका कुंवर, 18 से सुनीता कुंवर वा.सं. 20 को उज्जवल सांखला, प्रेमलता देवी व हसीना आफताब, वा.सं. 21 से जबर सिंह ओ परबत सिंह (भाजपा), 23 से दलीचन्द (इनेका), लुम्बाराम मेघवाल (बहुजन समाज पार्टी) तथा वा.सं. 25 से चम्पालाल गहलोत की प्रतिभूति राशि जत की गई है। ये सभी प्रत्याशी निर्दलीय हैं।