4G के आने से 3G यूजर परेशान, जी हां सुनने में तो अजीब लगेगा लेकिन यह सच है एक तरफ जहां 4जी जितना मार्केट पूरी तरीके से बनाने लगा है वही जो भी पुराने 3G और 2G यूजर हैं उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां और 4G पर जाने लगी हैं इसके चलते हैं अगर कोई पुराना यूजर जिसके डिवाइस में 4जी सपोर्ट नहीं करता तो उसे मजबूरी में 3G, 2G सर्विस ही इस्तेमाल करनी पड़ती है और 3G, 2G सर्विस में इतने अच्छे प्लान नहीं आ रहे जितने कि 4G सर्विस में मिल रहे हैं इस वजह से 3G और 2G यूज़र्स काफी ज्यादा परेशान है और इन दिनों तो एक नई समस्या का सामना और करना पड़ा जब रिलायंस ग्रुप में यह घोषणा कर दी कि Reliance के पुराने उपभोक्ताओं का नंबर बंद हो जाएगा इसलिए समय रहते अपना नंबर पोर्ट करा लें उपभोक्ताओं ने अपना नंबर पोर्ट कराया और उन्हें कई मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है जैसे किसी यदि किसी उपभोक्ता ने दूसरे ऑपरेटर पर अपना नंबर पोर्ट करा लिया तो उनका नंबर बाय डिफ़ॉल्ट 4G SIM में परिवर्तित हो गया लेकिन उनका डिवाइस 4G सपोर्टेड ना होने के कारण उन्हें नेटवर्क संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा इसके बाद उन्हें कई बार कस्टमर केयर पर भी बात करनी पड़ी और कई उपभोक्ताओं को तो टेलीकॉम कंपनियों के ऑफिस में चक्कर भी लगाने पड़े|