Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Moto M : देखिये यह फ़ोन हो सकता है आपके बजट में पड़े क्या है फीचर्स
Home Business 4GB RAM और 64GB मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ Moto M

4GB RAM और 64GB मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ Moto M

0
4GB RAM और 64GB मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ Moto M
4GB RAM and 64GB of memory launched Moto M
4GB RAM and 64GB of memory launched Moto M
4GB RAM and 64GB of memory launched Moto M

नई दिल्ली। नए मेटल डिजाइन और बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आज Moto M को कऊ स्पेशल ऑफर के साथ लॉन्च किया गया है। इसे मुंबई के इवेंट में लॉन्च किया गया है। फिल्पकार्ट पर इसकी सेल 14 दिसंबर 12:00 am से शुरू होगी, इसकी कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। Moto M  दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है।

पहला 3GB RAM/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM/64GB इंटरनल स्टोरेज। इस फोन के साथ कई एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर भी दिए जा रहे हैं। लेकिन ये स्पेशल ऑफर फिल्पकार्ट पर सिर्फ 15 दिसंबर तक ही वैलिड हैं जब तक कि इसकी सेल फिल्पकार्ट पर शुरू नहीं हो जाती है। 4जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 17999 रुपये है।

इसके साथ मोटोरोला ने कई ऑफर भी पेश किए हैं। फ्लिपकार्ट से सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन को बदलकर इसपर 2000 रुपये तक की छूट ली जा सकती है।

अगर Moto M के साथ आप Pulse 2 हेडसेट लेंगे तो सिर्फ 499 रुपये में दिया जाएगा, जबकि इसकी कीमत 1000 रुपये है।

इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, यानी यह पहली बार है जब कंपनी ने रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इससे पहले तक फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट में देती थी।

5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 2.5D कर्व्ड है। इसमें मीडियाटेक हीलियो P15 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। अगर आपाने ध्यान दिया होगा तो मोटोरोला ने Moto E3 Power में भी मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है, क्योंकि आमतौर पर इसमें क्वॉल्कॉम के ही प्रोसेसर दिए जाते रहे हैं। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 3,050mAh की है जिसमें टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें Android N का अपडेट भी मिलेगा। यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंड भी है और बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें हाईब्रिड डुअल सिम का सपोर्ट है यानी एक स्लॉट में सिम जबकि दूसरे में मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

Motorola Moto m Features-

NETWORK Technology GSM / CDMA / HSPA / LTE
LAUNCH Announced 2016, November
Stats Available. Released 2016, November
BODY Dimensions 151.4 x 75.4 x 7.9 mm (5.96 x 2.97 x 0.31 in)
Weight 163 g (5.75 oz)
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY Type IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
Siz 5.5 inches (~73.1% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 1920 pixels (~401 ppi pixel density)
Multitouch Yes
PLATFORM OS Android OS, v6.0.1 (Marshmallow)
Chipset Mediatek Helio P10
Mediatek Helio P15 – India
CPU Octa-core 1.8 GHz Cortex-A53
Octa-core 2.2 GHz Cortex-A53 – India
GPU Mali-T860MP2
MEMORY Card slot microSD, up to 256 GB (uses SIM 2 slot)
Internal 32 GB, 3 RAM or 64 GB, 4 GB RAM
CAMERA Primary 16 MP, f/2.0, phase detection autofocus, LED flash
Features 1 µm pixel size, geo-tagging, touch focus, face detection, Auto-HDR, panorama
Video 1080p@30fps
Secondary 8 MP, 1/4″ sensor size, 1.12 µm pixel size
SOUND Alert types Vibration; MP3, WAV ringtones
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
– Dolby Atmos audio enhancement
– Active noise cancellation with dedicated mic
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, WiFi Direct, hotspot
Bluetooth v4.1, A2DP, LE
GPS Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS
Radio To be confirmed
USB Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
FEATURES Sensors Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
Messaging SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email, IM
Browser HTML5
Java No
– Fast battery charging
– MP3/AAC+/WAV/Flac player
– MP4/H.264 player
– Photo/video editor
– Document viewer
BATTERY Non-removable Li-Po 3050 mAh battery
MISC Colors Gold, Gray, Silver