Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यमन में अमरीका हवाई हमला, अल कायदा के 5 आतंकी मारे गए – Sabguru News
Home Headlines यमन में अमरीका हवाई हमला, अल कायदा के 5 आतंकी मारे गए

यमन में अमरीका हवाई हमला, अल कायदा के 5 आतंकी मारे गए

0
यमन में अमरीका हवाई हमला, अल कायदा के 5 आतंकी मारे गए
5 Al Qaeda militants killed in US airstrike in Yemen
5 Al Qaeda militants killed in US airstrike in Yemen
5 Al Qaeda militants killed in US airstrike in Yemen

अडेन। यमन के मध्य में स्थित अल बायदा प्रांत में गुरुवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में यमन स्थित अल कायदा इकाई के पांच आतंकवादी मारे गए। अमरीकी ड्रोन ने आतंकवादियों के वाहन पर हमले किए।

सुरक्षा सूत्रों ने अपनी पहचान जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया कि पायलट रहित विमान ने अल कायदा ग्रुप के वाहन को निशाना बनाया। अल बायदा प्रांत के शारकान इलाके में हुए इस हमले में पांच आतंकवादी मारे गए।

अधिकारी ने बताया कि अमरीकी हवाई हमला खास तौर पर अल कायदा आतंकवादियों को निशाने पर लेने के लिए किया गया। ये आतंकवादी आदिवासी इलाके में स्थित अपने छिपने के स्थान पर जा रहे थे।

यह हमला दो दिन पहले शुरू हुए अमरीका के उस अभियान का हिस्सा हैं, जिनके तहत अमरीका ने अल कायदा और इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के छिपने के इलाकों को निशाना बनाना शुरू किया है।