भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक तालाब में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के क्रम में पांच लड़कों की डूबने से मौत हो गई। दो अन्य लड़के अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अुनसार मरवा गांव में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापिता कर पूजा अर्चना की गई थी। इसके बाद रविवार को गांव के कई लोग पास के ही तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे। इसी क्रम में कई लड़के गहरे पानी में चले गए।
घटनास्थल पर मौजूद बिहपुर के थाना प्रभारी राम विचार सिंह ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से अब तक पांच शवों को तालाब से निकाल लिया गया है, जबकि ग्रामीण अभी भी दो लोगों की लापता होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी तालाब में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सौरभ कुमार, पिंटू कुमार, छोटू कुमार, राहुल कुमार और निरंजन यादव के रूप में की गई है। मृतकों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।