रानीवाड़ा। जालोर जिले के रानीवाड़ा में लिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग जगह से पांच जुआरियों को दांव पर लगी रकम समेत धर दबोचा।
आजोदर सरहद में क्षतिग्रस्त पुलिया के पास नदी में बबूल की झाडिय़ों के बीच जुए का दांव लगाते 5 जुआरियों को दबोचा तथा दाव पर लगी एक लाख बाईस हजार आठ सौ रूपए की बड़ी रकम जब्त कर ली।
भीनमाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि साढ़े चार बजे मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सरहद आजोदर में क्षतिग्रस्त पुलिया के पास दबिश दी गई। पुलिया के समीप ही झाडियों में दो अलग-अलग ग्रुप में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।
जुआरियों को घेरने के लिए एक टीम थानाधिकारी हरीश राठौड मय हैड कानि कमलेश कुमार, कानि अर्जुनराम, बाबूलाल, रमेश कुमार, बुधाराम के नेतृत्व में एवं दूसरी टीम हैड कानि भगवानाराम मय कानि पुखराज, रमेश कुमार, पूनमाराम, कालूराम के नेतृत्व में गठित की गई।
दोनों टीमों ने एक साथ कार्रवाई की जिससे जुआरियों को भागने का मौका नहीं मिला। थानाधिकारी राठौड़ की टीम ने तीन जुआरी बडग़ांव निवासी किशन पुत्र वासुदेव संत, बडग़ांव निवासी बखु उर्फ महीपत कुमार पुत्र पोपटलाल जैन एवं प्रकाश रावल को दस्तयाब कर कुल जुआ राशि एक लाख पांच हजार तीन सौ रूपए एवं ताश के पत्ते बरामद किए।
वहीं हेड कांस्टेबल भगवानाराम की टीम ने दो जुआरी रानीवाड़ा कलां निवासी हरिराम पुत्र रणछोड़ाराम भील एवं सेवाडिय़ा निवासी मुकेश कुमार पुत्र जोराराम पुरोहित को दस्तयाब कर कुल जुआ राशि सत्रह हजार पांच सौ रूपए एवं ताश के पत्ते बरामद कर मामला जुआ एक्ट के तहत दर्ज किया।