Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
monsoon : 5 inch rain fall in jalore, water falls beautify siranva hills
Home Sirohi Aburoad सिरोही से दोगुना जालोर पर मेहरबानी, सिरोही में हर ओर झरने

सिरोही से दोगुना जालोर पर मेहरबानी, सिरोही में हर ओर झरने

0
सिरोही से दोगुना जालोर पर मेहरबानी, सिरोही में हर ओर झरने
falls on siranva hills in sirohi after rain

 

falls on siranva hills in sirohi after rain
falls on siranva hills in sirohi after rain

जालोर/सिरोही। बादलों ने बुधवार को जालोर पर सिरोही से ज्यादा मेहरबानी दिखाई। सिरोही में दोपहर बारह बजे शुरू हुए बारिश के दौर में पांच बजे तक जहां ढाई इंच बारिश हुई वहीं जालोर में पांच इंच बारिश दर्ज की गई। लेकिन सिरोही में प्रकृति का ऐसा सुंदर नजारा पेश आया कि वाकई इस देवनगरी में देवों का भी विचरण करने का मन ललचा जाए।

मौसम विभाग की जोधपुर संभाग में तेज बारिश होने की चेतावनी पहले ही थी। बुधवार को इसका आंशिक असर भी दिखा। कंट्रोल रूम के अनुसार जालोर में बुधवार को सवेरे आठ से शाम पांच बजे तक 120 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं सिरोही जिले में सिरोही में 62 मिमी बारिश दर्ज की गई।

falls on siranva hills in sirohi after rain
falls on siranva hills in sirohi after rain

सिरोही में सिरणवा पहाडी पर हर कहीं झरने नजर आने लगे। प्रकृति ने बुधवार की बारिश के बाद यहां के नजारे इतने खूबसूरत कर दिए कि यहां से गुजरने वाली फोरलेन से गुजरने वाले वाहनों में बैठे सवार भी इसके आकर्षण से खुदको रोक नहीं पाए। वे भी अपनी यात्रा को कुछ देर विराम देकर झरनों के सामने अपने फोटो खिंचवाने में लग गए।
जालोर कंट्रोल रूम के अनुसार बुधवार सवेरे आठ से शाम पांच बजे तक जालोर में 120, रानीवाडा व आहोर में 40-40, जसवंतपुरा में 37, सायला में 20, भीनमाल में 5, बागोडा में 13 सांचोर में 11 तथा चितलवाना में 3 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई।
सिरोही कंट्रोल रूम के अनुसार बुधवार सवेरे आठ से शाम पांच बजे तक सिरेाही में 62, रेवदर में 57, पिण्डवाडा में 52, माउण्ट आबू में 35, आबूरोड में 37 व शिवगंज 28.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।