मेहतरलाम। पूर्वी अफगानिस्तान के लघमान प्रांत में रविवार को एक बम हमले में एक बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए। एक सरकारी बयान से यह जानकारी मिली है।
प्रांतीय सरकार के बयान में कहा गया है कि अली सिंह जिले के के बाजार के आसपास रविवार को अपराह्न एक आईईडी युक्त निजी वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया गया जिसमें पांच निर्दोष लोग घायल हो गए।
बयान के मुताबिक घायलों में एक दस साल की बच्ची भी शामिल है। सभी घायलों को मेहतरलाम प्रांत की राजधानी के प्रमुख अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।
इससे पहले शनिवार को पड़ोसी नंगरहार प्रांत में भी विस्फोट हुआ था जिसमें 11 बच्चे घायल हो गए थे। संयुक्त राष्ट्र मिशन के आंकड़े के अनुसार, पूरे अफगानिस्तान में संघर्ष से संबंधित घटनाओं में गत साल 3490 आम नागरिक मारे गए थे और 7920 लोग घायल हुए थे।