सिरोही। सिरोही के कोतवाली थाना इलाके में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में 13 जनें गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रैफर किया गया है।
कोतवाली थाना अधिकारी हंसाराम ने बताया कि रविवार को सिरोही से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बालाजी के मंदिर के पास एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग- 62 पर खड़ा था। तभी एक जीप अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सभी मृतक एक ही परिवार के थे और सिरोही जिले के रेवदर के रहने वाले थे।
यह परिवार पाली जिले के नामाबेड़ा गांव में बारात लेकर गया था। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। बारीघाटा हनुमान मंदिर के पास जीप के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक बेक्र लगाये, जिससे जीप के पीछे चल रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी । वहीं ट्रक चालक सूखवेन्द्रसिंह जाति सीख निवासी पंजाब को पुलिस ने गिरफतार किया। जीप को दूल्हे के पिता ही चला रहे थे।
मृतकों की शिनाख्त दयाराम (40) पुत्र कालू जोगी, बाबू लाल (60) पुत्र सोना जोगी, गणेश (50) पुत्र ऊका जोगी, खुमा(55) और मनदेवी(43) पत्नी जोगाराम के रूप में हुई।
इस हादसे में 13 लोग घायल हुए जिसमें अशोक कुमार पुत्र कालुराम जोगी निवासी तेरूआ, दिनेश पुत्र डायालाल निवासी तेरूआ, मंजु पत्नि नागाराम जोगी निवासी मंडार, आशा पत्नि दिनेश कुमार जोगी निवासी तेरूआ, चुनी पत्नि खुमाराम निवासी तेलपी खेड़ा, पोनी पत्नि बाबूराम, रमीला पत्नि भावाराम जोगी निवासी तेरूआ, गुडिया पुत्री सुरेश कुमार निवासी चामुडेरी पाली, सोनू पुत्री बदाराम जोगी निवासी मंडार, इन्द्रा पुत्री अशोक जोगी निवासी तेरूआ है।
घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रैफर किया गया है।