जयपुर। राजस्थान के जयपुर में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक पलटकर कार पर गिर गया। इस घटना में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं भी हैं। पुलिस का कहना है कि ट्रक में 40 टन नमक था।
मृतकों में शामिल केशव शर्मा और रोशनी की 19 नवंबर को शादी होने वाली थी। हाल ही में दोनों की सगाई हुई थी। एक्सीडेंट के बाद कार जमीन से चिपक गई। मरने वालों में केशव, रोशनी के अलावा उसकी बहन ज्योति और दो रिश्तेदार थे।
देशभर की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
मर्डर और क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
सेक्स क्राइम की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
पुलिस ने बताया कि यह घटना जयपुर के चोमू हाउस सर्किल में मंगलवार सुबह हुई। एक तेज रफ्तार ट्रक, कार के ऊपर गिर गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।
पुलिस के आने के बाद ट्रॉले को हटाने का काम शुरू हुआ। एक्सीडेंट के तीन घंटे बाद तक इन लोगों की डेड बॉडी नमक के ढेर के नीचे पड़ी हुई थी। इसके बाद नमक की बोरियां हटाईं तो लोग हैरान रह गए। उनके नीचे एक कार पिचकी हुई थी, जिसमें पांच बॉडी पड़ी थीं। नमक के कारण कार में सवार लोगों की बॉडी गलने लगी थी। कुछ के अंग कटकर अलग हो गए थे।
अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला लगता है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।