Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इराक में फुटबाल क्लब के अधिकारी समेत 5 की हत्या – Sabguru News
Home Headlines इराक में फुटबाल क्लब के अधिकारी समेत 5 की हत्या

इराक में फुटबाल क्लब के अधिकारी समेत 5 की हत्या

0
इराक में फुटबाल क्लब के अधिकारी समेत 5 की हत्या

बगदाद। इराकी प्रीमियर लीग के प्रमुख फुटबाल क्लबों में से एक के वरिष्ठ अधिकारी व उनके परिवार के चार सदस्यों की कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

अज्ञात व्यक्तियों ने सोमवार तड़के अल जावियाह (वायुसेना) सॉकर क्लब के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल बशीर अल-हमदानी के घर पर हमला कर दिया और बशीर, उनकी पत्नी व तीन बेटों की हत्या कर दी। यह घटना बगदाद के पास मनसौर की है।

सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारियों ने घटनास्थल से भागने से पहले कुछ पैसे व घर का सामान भी चुरा लिया। इराकी सुरक्षा बलों ने मकान को घेर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।