मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना के पास नेशनल हाइवे-24 पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं व एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायलों को रामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसा बोलेरो चालक को नींद की झपकी आने के चलते हुआ।
देशभर की प्रमुख खबरे पढने के लिए यहां क्लीक करें
उत्तर प्रदेश : बरेली सड़क दुर्घटना में मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश : बरेली में हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, 22 की मौत
बरेली के थाना किला स्थित मोहल्ला बानखाना चौधरी तालाब निवासी बबलू 3 जून को अपनी बहन की शादी के एक साल पूरे होने पर उसकी मौर गंगा नदी में प्रवाहित करने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार गए थे।
रविवार रात वह परिवार के साथ बोलेरो से घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में मूंडापांडे क्षेत्र में नेशनल हाइवे-24 पर गणेश घाट के पास बोलेरो चालक मोनू को अचानक नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी।
इस हादसे में बबलू, उनके बहनोई ओमकार, बहन कुमकुम, भांजी सोनी व मां नन्ही देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक समेत आठ लोग घायल हो गए।