नवादा। बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक यात्री बस के सड़क किनारे पलट जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रजौली के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि एक यात्री बस कोलकाता से बिहारशरीफ आ रही थी। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अंधरवारी गांव के पास यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में 17 वर्षीया एक किशोरी, पांच वर्षीय एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं, जो नवादा नगर थाना अंतर्गत बुधौल बेलदरिया गांव के निवासी हैं।
इस हादसे के बाद से बस चालक और खलासी फरार हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकांश लोग मजदूर वर्ग के थे।