कानपुर। चकेरी में रूमा भौंती फ्लाईओवर पर ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें सवार सभी पांच लोग फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चकेरी के शिवपुरी विमाननगर निवासी विजय चतुर्वेदी की पत्नी रोहिणी (33) सात साल के बेटे अर्पित उर्फ ज्ञानू के साथ रविवार को मायके में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने लिए इटावा गई थीं।
वापसी के दौरान शाम को वह पनकी एफ ब्लाक निवासी मौसा कमलेश त्रिपाठी (62) के यहां कुछ देर के लिए रुक गईं। जब वह शिवपुरी के लिए निकलीं तो बेटे ने कार से जाने की जिद की। कमलेश ने पत्नी अरूणा (57) और बेटे मयंक (34) को साथ लिया और घर छोड़ने के लिए निकल पड़े। कार को मयंक चला रहा था।
वह लोग रूमा भौंती फ्लाईओवर पर कोयला नगर की तरफ से पहुंचे थे। उस समय जाम लगा था और वह लोग जल्दी निकलने के चक्कर में पुल पर बने कट से उल्टी दिशा में आ गए। उसी समय रामादेवी से नौबस्ता की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और पूरा परिवार उसी में फंस गया। मौका पाकर चालक ट्रक को हाइवे पर खड़ा करके वहां से फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर चकेरी पुलिस ने सभी को कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने मयंक की गंभीर हालत को देखते हुए हैलट रेफर किया जबकि अन्य चारों को मृत घोषित कर दिया।
हैलट में मयंक ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ पांच लोगों की मौत की सूचना पर एसीएम द्वितीय भानू प्रताप शुक्ल, सीओ कैंट सुशील घुले व सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचे।
चकेरी इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है चालक फरार है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एक साथ पांच मौत के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया।