नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में शनिवार को तीन बच्चों सहित कचरा बीनने वाले पांच लोगों की एक नाले में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि तीन बच्चे, 10 वर्षीय साहिदुल, नौ वर्षीय सबीकुल और 12 वर्षीय लालसुन कचरा बीनने का काम करते थे और छावला इलाके में एक नाले में कचरा बीनने उतरे थे, लेकिन वे उसमें डूब गए।
पुलिस ने बताया कि इन बच्चों को बचाने गए 26 वर्षीय हसीदुल और 30 वर्षीय अफसा अली भी नाले में डूब गए। ये दोनों भी कचरा बीनने का काम ही करते थे। पुलिस की मदद से स्थानीय निवासियों ने पांचों को नाले से बाहर निकाला।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें जफरपुर स्थित राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पश्चिमी दिल्ली के छावला के नजदीक श्याम कुंज गोयला गांव में सुबह 11.15 बजे यह हादसा हुआ।
अग्निशमन विभाग ने कहा कि जब उन्हें फोन आया तो एक दमकल भेजी गई, लेकिन वे पीड़ितों को बचा नहीं सके।